scorecardresearch
 
Advertisement

Madhya Pradesh, Himachal में भी बर्ड फ्लू की दस्तक! जानें लक्षण

Madhya Pradesh, Himachal में भी बर्ड फ्लू की दस्तक! जानें लक्षण

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश के इंदौर में करीब 50 कौओं के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पोंग डैम सेंक्चुरी में भी 1700 प्रवासी पक्षियों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. वहीं बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य फ्लू जैसे होते हैं जैसे सांस लेने में समस्या, उल्टी होने का एहसास, बुखार, नाक बहना, मांसपेशियों, पेट के निचले हिस्से और सिर में दर्द रहना. यह बीमारी इंसानों में मुर्गियों और संक्रमित पक्षियों के बेहद पास रहने से होती है. देखें रिपोर्ट.

After Rajasthan, bird flu cases were reported from Indore, Madhya Pradesh. Three days ago the bodies of 50 crows were found in Indore. Apart from this, 1700 migratory birds died in suspicious condition in Himachal Pradesh's famous Pong Dam Century. Symptoms of bird flu are like, feeling of vomiting, fever, runny nose, muscles, lower abdomen and headache. Watch the video.

Advertisement
Advertisement