scorecardresearch
 
Advertisement

Corona गया नहीं, Bird Flu की Delhi में आहट? पक्षियों की मौत से दहशत

Corona गया नहीं, Bird Flu की Delhi में आहट? पक्षियों की मौत से दहशत

कोरोना से राजधानी जूझ ही रही थी, अब दिल्ली में बर्ड फ्लू पहुंचने की आशंका से डर का माहौल है. दिल्ली में कई जगहों से कौओं की मौत के मामले सामने आए हैं. बर्ड फ्लू के जांच के लिए इनके सैम्पल्स को लैब्स में भेज दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली पशुपालन विभाग को मयूर विहार और द्वारका से भी कौओं के मरने की जानकारी मिली है. स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने गाजीपुर पोल्ट्री मार्केट को अगले 10 दिनों के लिए बंद कर दिया है. देखें रिपोर्ट.

Amid bird flu scare, death of crows reported from national capital in the last few days and the samples have been sent to labs for testing, officials said on Friday. Earlier animal husbandry department received information about the death of crows in Dwarka and Mayur Vihar. Government also announced to shut Ghazipur's poultry market for 10 days. Watch report.

Advertisement
Advertisement