scorecardresearch
 
Advertisement

कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी का मौन धरना

कमलनाथ की विवादित टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी का मौन धरना

मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी कर दी. भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी इमरती देवी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आइटम कहा तो अजय सिंह ने जलेबी बोल दिया. इन बयानों के बाद राज्य की सियासत तेज हो गई है. इमरती देवी के सम्मान में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल सोमवार को भोपाल में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक दो घंटे के लिए मौन धरना देंगे. पार्टी नेता ज्योतरादित्य सिंधिया इंदौर में धरने का नेतृत्व करेंगे. देखिए ये वीडियो.

While addressing a campaign meeting for by-polls in Dabra, the veteran Congress leader and former chief minister of Madhya Pradesh, Kamal Nath said that his party candidate was a simple person, unlike his opponent who is an 'item'. This remark of Kamal Nath was for his former woman colleague and BJP leader Imarti Devi. Now BJP will hold a silent protest against Kamal Nath.

Advertisement
Advertisement