scorecardresearch
 
Advertisement

BJP Mission 2022: मिशन UP फतह करने के लिए Yogi Adityanath ने बनाया 'मास्टर प्लान'!

BJP Mission 2022: मिशन UP फतह करने के लिए Yogi Adityanath ने बनाया 'मास्टर प्लान'!

उत्तर प्रदेश में 2022 में 75 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक पार्टियां एक्टिव मोड में गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी बिसात की रणनीति और प्लानिंग पर मंथन का दौर तेज कर दिया है. 2022 का चुनाव योगी के लिए अग्नि परीक्षा होने जा रही है. संघ से लेकर बीजेपी के तमाम संगठन राज्य में एक्टिव हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को लखनऊ में अपने संबोधन में सीएम योगी की जमकर तारीफ की थी. तो विपक्ष प्लानिंग में जुटी है. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बसपा भी रणनीति बना रही है. अब देखना ये होगा कि सीएम योगी 2022 में विपक्ष को धराशायी पाने में सफल हो पाते हैं या नहीं. देखें वीडियो.

Assembly elections in Uttar Pradesh are scheduled for the next year. Ahead of the polls, political parties are making strategies. But question moving around, will Chief Minister Yogi Adityanath manage to gain power in 2022? Meanwhile, Bhartiya Janata Party and Yogi are keeping close eyes. Prime Minister Narendra Modi also praises CM Yogi on a tour of Lucknow on July 15. PM applauds works done by the UP government. But, the road to 2022 is not that easy for Yogi. In this video watch, what is Yogi & BJP's grand plan for Mission 2022?

Advertisement
Advertisement