कृषि कानून पर घमासान मचा हुआ है, एक तरफ किसानों का आंदोलन जारी है, दूसरी तरफ किसान आंदोलन पर सियासत भारी है. कृषि कानून को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रही थी, मगर अब राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आ गया, ये वीडियो लोकसभा की कार्यवाही के दौरान का है. इस वीडियो में राहुल वही बात कर रहे हैं जो बात कृषि कानून को लेकर सरकार कर रही है. राहुल के इसी वीडियो पर बीजेपी ने राहुल को घेर लिया है. बता दें, कि इस सियासत के बीच राहुल गांधी के विदेश चले जाने की भी खबर है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bharatiya Janata Party (BJP) chief JP Nadda shared an old video of Rahul Gandhi speaking in the Lok Sabha and accused him of opposing now what he advocated earlier. Nadda was referring to the staunch criticism of farm laws by the Opposition. Watch the video.