यूपी में ब्लॉक प्रमुख के नामांकन को लेकर जबरदस्त बवाल छिड़ गया. गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याषी वंदना सिंह के काफिले पर पथराव किए गए जिससे मामला और गरमा गया. अंबेडकरनगर में बीएसपी के पूर्व मंत्री लाल जी वर्मा के हाथ से नामांकन का पर्चा छीन लिया गया. फतेहपुर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दौरान एसपी और बीजेपी समर्थक आमने सामने भिड़े गए, एसपी समर्थकों की गाड़ी भी तोड़ दी गई. वहीं यूपी के जौनपुर से भी हंगामे की खबर आई जहां नामांकन के दौरान हिंसा में कई घायल हो गए. देखें 500 खबरें.
Ruckus witnessed in Uttar Pradesh over the nomination of the block chief. In Gorakhpur, the convoy of BJP candidate Vandana Singh was pelted with stones, which further heated up the matter. In Ambedkarnagar, the nomination paper was snatched from the hands of former BSP minister Lalji Verma. During the nomination of the block chief election in Fatehpur, SP and BJP supporters clashed and BJP workers broke the vehicle of SP supporters. At the same time, news of uproar also came from Jaunpur in UP where many were injured in violence during nomination. Watch this video.