किसानों के साथ केंद्र सरकार के बातचीत का आज 10वां दौर आज है. विज्ञान भवन में सरकार और किसान आमने-सामने हैं. बैठक से पहले गृह मंत्री से कृषि मंत्री और रेल मंत्री ने मुलाकात की. वहीं किसान नेताओं का कहना है कि सरकार दिखावे के लिए बैठक कर रही है. वहीं 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चली, जिसमें दखल देने से इनकार कर दिया. वहीं शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगे. देखें तेज का खास वीडियो.
BJP’s latest heavyweight recruit in West Bengal, Suvendu Adhikari, will contest from the Nandigram assembly seat for the upcoming Bengal election, top BJP sources have confirmed to India Today TV. Watch video to know more.