एक तरफ कोरोना के महासंक्रमण पर महामंथन चल रहा है, दूसरी ओर महाराष्ट्र में एक अलग किस्म का सियासी महाभारत छिडा हुआ है. जब से विधान परिषद चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र में दो-तीन महीने में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया है, तब से महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आया हुआ है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या उद्धव सरकार वाकई खतरे में है? सवाल ये भी एक केंद्रीय मंत्री के दावे में क्या वाकई दम है? सवाल इसलिए भी पूछे जा रहे हैं कि खुद महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस भी सही वक्त पर शपथ की बात कर रहे हैं. आखिर महाराष्ट्र में चल क्या रहा है, देखिए तेज मुकाबला, मिशा बाजवा चौधरी के साथ.