मुंबई की कैंपा कोला सोसायटी में आज बिजली और पानी के कनेक्शन कटने शुरू हो गए हैं. बीएमसी की टीम मौके पर पहुंचकर कोर्ट के फैसले के मुताबिक काम करने में जुट गई है. इससे पहले जब बीएमसी की टीम वहां पहुंची थी, लेकिन सोसायटी के निवासियों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया था. रविवार को फ्लैट मालिकों ने मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चह्वाण से मुलाकात की थी. सीएम से भरोसा मिलने के बाद वे सोसायटी की बिजली, पानी और गैस कनेक्शन काटे जाने को लेकर राजी हो गए है.