देश में जानलेवा कोरोना वायरस एक बार फिर अपने पैर पसार रहा है. संक्रमण के ताजा मामले एक बार फिर डराने लगे हैं. जिस रफ्तार से कोरोना देश में फैल रहा है. उससे ये आशंका डराने लगी है कि कहीं कोरोना बेकाबू ना हो जाए. बड़ी बड़ी हस्तियां इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बढ़ते मामलों से बॉलीवुड गलियारें में डर की एक बार फिर दस्तक हो गई है. कई सितारों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. एक्टर और फिल्म मेकर सतीश कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके पहले मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, रणबीर कपूर, वरुण धवन, अनुपम खेर, संजय लीला भंसाली, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन जैसे कलाकार कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. देखें वीडियो.