scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal के मंत्री पर बम से हमला, जाकिर हुसैन व कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता घायल

Bengal के मंत्री पर बम से हमला, जाकिर हुसैन व कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता घायल

मुर्शिदाबाद में ममता बनर्जी के मंत्री पर बम से हमला हुआ है. हमले में मंत्री जाकिर हुसैन घायल के साथ उनके भांजे और तमाम कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस घटना की भाजपा ने निंदा की है और जाकिर हुसैन के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है. जाकिर हुसैन ट्रेन पकड़ने के लिए निमतिता रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. उनके साथ उनका भांजा और तमाम समर्थक मौजूद थे. नारेबाजी करते हुए वे ट्रेन की तरफ बढ़ ही रहे थे की एक जोरदार धमाका हुआ.

Mamta Banerjee's minister has been attacked by a bomb in Murshidabad, Bengal. Minister Jakir Hossain was seriously injured in the attack along with his nephew and several other party workers. Jakir was at Nimmita railway station to catch a train and his party workers accompanied him when an explosion took place. 

Advertisement
Advertisement