चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब वह लिपुलेख में मिसाइल तैनात करने की तैयारी में है. ये मिसाइलें जमीन से हवा में वार करेंगी. चीन ने लिपुलेख में मानसरोवर झील के किनारे मिसाइल तैनाती के लिए साइट का निर्माण करना शुरू कर दिया है. लिपुलेख को लेकर इस समय भारत और नेपाल के बीच तनाव चल रहा है. इसी तनाव का फायदा उठाना चाहता है चीन. वह नेपाल के साथ आकर भारत को परेशान करने की कोशिश कर रहा है.