scorecardresearch
 
Advertisement

Ladakh में निकल गई China की हेकड़ी, Pangong झील से हटने लगे चीनी सैनिक!

Ladakh में निकल गई China की हेकड़ी, Pangong झील से हटने लगे चीनी सैनिक!

आखिरकार चीन की हेकड़ी निकल गई. भारत के मजबूत इरादों के आगे उसे झुकना पड़ा और पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग लेक से अपनी सेना पीछे ले जाने पर राजी होना पड़ा. चीनी सैनिक पीछे हटने लगे हैं. वो उस जगह तक पीछे जाएंगे जहां पिछले साल अप्रैल में थे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में ये जानकारी दी. समझौते के मुताबिक पैंगोंग झील पर क्या स्थिति होगी. संसद में दिए राजनाथ सिंह के बयान के मुताबिक चीनी सैनिक पैंगोंग सो के उत्‍तरी तट पर फिंगर 8 के पूर्व की तरफ लौट जाएंगे. यानी अप्रैल-मई 2020 से पहले वाली स्थिति में. भारत के सैनिक फिंगर 3 के पास स्थित परमानेंट बेस पर तैनात होंगे. अप्रैल 2020 के बाद, झील के उत्‍तरी और दक्षिणी तटों पर दोनों सेनाओं ने जो भी स्‍ट्रक्‍चर बनाए हैं उसे नष्‍ट करेंगी. जो स्थिति अप्रैल 2020 में थी वही स्थिति बहाल की जाएगी. देखें खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement