अमेरिका में कोहराम मचा हुआ है. कोरोना ने ऐसा कहर बरपाया है कि पिछले हफ्ते हर 33 सेकेंड में एक अमेरिकी की मौत हुई. कोरोना से जूझते अमेरिका में अब ब्रेन ईटिंग अमीबा ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. अमेरिका में न केवल कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ रही है बल्कि मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. ऐसे में ब्रेन ईटिंग अमीबा के बढ़ते इंफेक्शन ने अमेरिकी का चिन्ता बढ़ा दी है. पानी से फैलने वाली इस बीमारी से टेक्सास में 6 साल के एक बच्चे की मौत हो चुकी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
As the world grapples with the COVID-19 pandemic, other diseases that have the potential to become widespread are still raising their heads, all around the world. While the novel coronavirus has been a challenge to the healthcare systems all around the world, experts are now worried that a microbe that has the potential to find its way into human brains, is now spreading rapidly in the US. The 'brain-eating' amoeba is found in the south but is rapidly making its way to the northern places in the country.