कोरोना के नए स्ट्रेन का दंश झेल रहा ब्रिटेन इस पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहा है. लॉकडाउन तो बहुत पहले ही लग चुका है और अब वैक्सीनेशन का भी काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. कोरोना के दूसरे वैरिएंट के कोहराम परेशान ब्रिटेन पर मौसम की मार भी पड़ी है. इंग्लैंड के नॉर्थ वेस्ट इलाके में तूफान-बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आ चुकी है. ब्रिटेन को दोनों से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है.
Britain, which is already amidst the trouble of a new variant of the corona, is now facing a flood in many parts of the country. There has been severe flooding in the North West region of England after storm-rains. Britain will not get relief from any of them soon.