scorecardresearch
 
Advertisement

Success Story of Mike Ashley: ब्रिटिश स्क्वैश खिलाड़ी कैसे बन गया अरबपति बिजनेसमैन, देखें

Success Story of Mike Ashley: ब्रिटिश स्क्वैश खिलाड़ी कैसे बन गया अरबपति बिजनेसमैन, देखें

ब्रिटिश नागरिक माइकल एशले की चाहत थी कि वो एक अच्छे स्क्वैश खिलाड़ी बन जाएं. लेकिन उनकी किस्मत को कुछ और मंजूर था. उन्होंने स्क्वैश खिलाड़ी के रुप में अपना करीयर शुरु भी कर दिया था. लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदल कर रख दी. और खिलाड़ी पीछे छूट गया. और एशले बन गए एक कामयाब बिजनेसमैन. माइकल एशले का जन्म 9 सितंबर 1964 में स्टैफोर्डशायर में हुआ. ब्रिटेन के अरबपतियों में शामिल हैं माइकल एशले. खेलों का सामान बनानेवाली कंपनी के मालिक हैं. वे फ्रेजर्स ग्रुप के मालिक भी हैं. इसके अलावे एशले न्यूकैसल यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के मालिक भी हैं. देखें वीडियो.

Mike Ashley is a British billionaire retail entrepreneur who was born on 9 September 1964 in Burnham, United Kingdom. His aim was to become a professional athlete. And, he started his career, but one accident broke his dreams. Thereafter, he chooses a new path of business. Difficult circumstances only inspired Michael Ashley to reach success heights. Because there was a time that due to an accident he did not have money to survive but the same Ashley did not lose courage. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement