खेलों के महाकुंभ टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics) खत्म हो गया है और भारत (India) का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों की घर वापसी हो गई है. दिल्ली के अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सोमवार शाम पदकवीरों और अन्य खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह किया गया है. लेकिन उससे पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर जितना भव्य स्वागत इन खिलाड़ियों का किया गया है, वैसा ओलंपिक खिलाड़ियों का बहुत कम ही बार देखने को मिला होगा. इसके बाद अशोका होटल (Ashoka Hotel) में सम्मान समारोह के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सम्मान समारोह के दौरान बजरंग पूनिया ने अपनी चोट के बारे में भी बात की. पूनिया ने बताया कि उन्होंने इंजुरी के साथ लड़ने का फैसला क्यों लिया था. देखिए.
India's medalists from the Tokyo Olympics campaign were greeted to a huge reception in New Delhi as they made their way out of the airport on Monday afternoon. The Sports Minister Anurag Thakur, his predecessor Kiren Rijiju and Nisith Pramanik (MoS Home Affairs) felicitated the country's Olympians in a grand ceremony at the Ashoka Hotel in Delhi. On this occasion, bronze medalist wrestler Bajrang Punia talked about his injury and why he decided to fight with it. Watch.