scorecardresearch
 
Advertisement

Mask न पहनने पर अफसर को थप्पड़, बिजली विभाग ने काटी बिजली!

Mask न पहनने पर अफसर को थप्पड़, बिजली विभाग ने काटी बिजली!

कोरोनावायरस से बचाव के लिए देश में सख्ती बढ़ा दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. मास्क न पहनने पर दिल्ली में तो 2000 रूपये का जुर्माना लगाया जा रहा है. इस बीच, उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक वाकया सामने आया है. मास्क न लगाने पर महिला इंस्पेक्टर ने बिजली विभाग के एसएसओ को थप्पड़ मार दिया. इस दौरान गुस्साए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने थाने की बिजली काट दी. देखें खबरें फटाफट.

To curb coronavirus cases, strictness has been increased in country. The rules of social distancing are being followed strictly. Fine of rupees 2000 is being imposed in Delhi for not wearing mask. Meanwhile, In Budaun, woman inspector slapped the SSO of electricity department for not wearing mask. After this, angry employees of electricity department cut power of police station. Watch report.

Advertisement
Advertisement