लेह की हसीन वादियां सिर्फ पर्यटन के लिहाज से ही गुलजार नहीं हैं. बल्कि आस्था का भी बड़ा केंद्र रहीं हैं. यहां लोग एक त्योहार ऐसा भी मनाते हैं जिसको लेकर उनकी मान्यता है कि इससे सभी पाप नष्ट हो जाते हैं और तन-मन पूरी तरह शुद्ध हो जाता है. इससे जुडी कुछ तस्वीरें हमें सोशल मीडिया पर मिली. दरअसल बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग पूरी आस्था के साथ साष्टांग दंडवत होते हुए सड़कों पर कई किलोमीटर तक चलते हैं.जिसे गोचक यात्रा के नाम से जाना जाता है. इस गोचक शोभायात्रा में बच्चें. महिलाएं. वृद्ध समेत बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं. इसे बौद्ध धर्म का अहम हिस्सा माना जाता. देखें वीडियो.