कृषि कानून पर सैकड़ों सवालों के बीच आम बजट पेश हो गया. ऐसे में आज सबकी नजरें वित्त मंत्री के भाषण पर थीं. सबको उम्मीद थी कि सरकार बजट के जरिए किसानों तक कुछ ना कुछ संदेश देने की कोशिश करेगी. हुआ भी यही वित्त मंत्री ने बजट के जरिए किसानों को अच्छे दिनों का सपना दिखाया और ये बताया कि कैसे मोदी सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने में जी जान से जुटी है. कुल मिलाकर वित्त मंत्री ने किसानों की शंकाएं दूर करने की कोशिश की. किसानो को बजट में क्या मिला और क्या आज के बजट के बाद वाकई किसानों के अच्छे दिन आने वाले हैं, ये अहम सवाल हैं. देखें तेज मुकाबला.