सरकार ने बजट के जरिए बता दिया कि उसे किसानों की कितनी फिक्र है. सरकार ने आंकड़ों के जरिए ये भी बता दिया कि पिछले 6 सालों में किसान पहले से कितना खुशहाल हुआ है लेकिन सिक्के का दूसरा पहलू ये भी है कि तमाम किसान अभी सड़कों पर है. कृषि कानून का विरोध अभी भी जारी है. आंदोलन की मशाल अभी भी दिल्ली की सरहद पर जल रही है. वित्तमंत्री का बजट किसानों को कैसा लगा और क्या ये बजट किसानों की शंकाए दूर करने में कामयाब रहा? देखें तेज का खास वीडियो.