scorecardresearch
 
Advertisement

बजट: लॉकडाउन की मार झेल चुके मिडल क्लास को क्या मिला?

बजट: लॉकडाउन की मार झेल चुके मिडल क्लास को क्या मिला?

लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार झेलने के बाद मिडल क्लास को सरकार के आम बजट से बहुत ज्यादा उम्मीदें थे. लेकिन, ऐसा हुआ नहीं. मिडल क्लास को उम्मीद थी कि उन्हें आयकर पर कुछ रियायत मिलेगी. ना ही आयकर स्लैब में कुछ बदलाव हुआ और ना ही कोई रियायत दी गई. साथ ही अगले वित्तीय वर्ष में कई चीजों को महंगा कर दिया गया है. एसी, रेफ्रीजिरेटर जैसी तमाम चीजों पर कस्टम ड्यूटी लगा दी गई है. देखें वीडियो.

Middle class had high expectations from the union budget. Middle class hoped that they would get some concession on income tax. Neither there was any change in the income tax slab nor any concession was given. Also, many things have been made expensive in the next financial year. Watch the video.

Advertisement
Advertisement