scorecardresearch
 
Advertisement

पत्थर द‍िल China! बंदरगाहों पर फंसे 39 Indians, नहीं दे रहा तट पर आने

पत्थर द‍िल China! बंदरगाहों पर फंसे 39 Indians, नहीं दे रहा तट पर आने

चीन और ऑस्ट्रेलिया में ट्रेड वॉर शुरू होने के बाद चीन ऑस्ट्रेलियाई माल नहीं उतरने दे रहा है. चीन और ऑस्ट्रेलिया की लड़ाई में भारतीय नाविक पिस रहे हैं. ये नाविक कैफिडियन बंदरगाह के पास फंसे MV Anastasia पर फंसे हुए हैं, लेकिन बात केवल इतनी भर नहीं है कि ये चीन-ऑस्ट्रेलिया की जंग में पिस रहे हैं बल्कि चीन इन्हें इसलिए भी तंग कर रहा है क्योंकि ये भारतीय हैं. क्योंकि कई जहाज बंदरगाह पर पहुंचे और माल उतारकर चले गए, लेकिन भारतीय नाविकों को तट पर आने से रोका जा रहा है. भारत ने चीन से अनुरोध किया था कि कम से कम नाविकों को बदलने की इजाजत दे दे ताकि जो नाविक महीनों स जहाज पर फंसे हुए हैं उन्हें राहत मिल जाए लेकिन चीन कोविड का बहाना कर रहा है. अगर कोरोना वजह होता तो दूसरे जहाजों को भी आने की अनुमति नहीं देनी चाहिए. चीन का दावा है कि वह जहाज पर फंसे भारतीयों को हर तरह की मदद पहुंचा रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि नाविकों का मानसिकत तनाव बढ़ रहा है. यहां तक कि वह गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.

The bulk cargo vessel MV Jag Anand is on anchorage near Jingtang port in Hebei province of China since June 13, 2020 with 23 Indian nationals as crew on board. Another vessel, MV Anastasia, which has 16 Indian nationals as its crew, is on anchorage near Caofeidian port in China since September 20, 2020, waiting for discharge of its cargo. There is a considerable amount of stress on the crew members on account of this unprecedented situation.

Advertisement
Advertisement