हिंदुस्तान में रेलवे की तकदीर बदलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमर कस ली है. देश ने तमन्ना की, मोदी ने सपना देखा और जुट गए उसे पूरा करने में. यानी सपनों को पटरियों पर रफ्तार बस मिलने ही वाली है. बुलेट ट्रेन अब ख्वाब नहीं हकीकत बनने वाली है.