नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने कहा है कि उसने बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेल मार्ग का ढांचा तैयार कर लिया है. आपको बता दें कि एनएचएसआरसीएल ही 508 किलोमीटर लंबे मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट को तैयार कर रहा है. बुलेट ट्रेन महाराष्ट्र, दादर, नागर हवेली और गुजरात से होकर गुजरेगी. इस दौरान ये 12 स्टेशनों पर रुकेगी. इसके तैयार हो रहे पिलर की औसत ऊंचाई करीब13 मीटर है. रेल ढांचा तैयार करने का ये काम कोरोना महामारी के दौरान मजदूरों की भारी कमी और मानसून की बारिश के बीच पूरा किया गया. बुलेट ट्रेन परियोजना भारत और जापान का संयुक्त उपक्रम है जिसकी आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने 14 सितंबर, 2017 को आधारशिला रखी थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक इस समय भारतीय रेलवे वैसे प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही है, जो मोदी सरकार के मेगा प्लान का हिस्सा हैं. इनमें अहमदाबाद और मुंबई के बीच महत्वाकांक्षी बुलेट ट्रेन परियोजना भी शामिल है. देखें वीडियो.
Prime Minister Narendra Modi’s dream project, the Mumbai-Ahmedabad High Speed Bullet Train, was supposed to be commissioned by December 2023. The National High Speed Rail Corporation Limited (NHSRCL) said, its construction work maintained despite severe shortage of manpower and other logistical challenges due to the ongoing Covid-19 pandemic and the monsoon season in the region. Watch the video for more information.