scorecardresearch
 
Advertisement

किसान आंदोलन की वजह से ठप होते जा रहा कारोबार! देखें क्या है हाल

किसान आंदोलन की वजह से ठप होते जा रहा कारोबार! देखें क्या है हाल

किसान आंदोलन शुरू हुए 21 दिन हो चुके हैं. न किसान पीछे हटने को तैयार हैं और न ही सरकार उन्हें मना पा रही है. नतीजन दिल्ली के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. सोनीपत के ज्यादातर फैक्टरियों में सन्नाटा पसरा है. फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि किसानों आंदोलन की वजह से मजदूर यहां पहुंच ही नहीं पा रहे हैं. इसके अलावा आंदोलन की वजह से मुरूथल के ढाबों पर भी लोगों की आवाजाही काफी कम हुई है. देखें रिपोर्ट.

Farmers agitation continued for 21 days. Neither the farmers are ready to move back, nor government is able to convince them. Due to intensified movement, people living around Delhi are facing problems. The production in most of the factories in Sonipat is stopped. Factories owners say that labourers are not able to reach here due to farmers agitation. Muruthal dhabas are also affected. Watch report.

Advertisement
Advertisement