21 दिसंबर 2012 के बाद कयामत की अगली तारीख तय की गई थी 13 अप्रैल 2036. इस तारीख को एपोफिस नाम का एक क्षुद्र ग्रह के पृथ्वी से टकराने की आशंका थी लेकिन अब वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि एपोफिस के रास्ते में हल्का सा बदलाव आ गया है और वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि 2036 तक इसका एपोफिस अपना रास्ता भटक जाएगा.