जूनागढ़ के एक लग्जरी होटल-कम-रिजॉर्ट में एक तेंदुआ दबे पांव दस्तक देता है. उसकी मौजूदगी की किसी को कानों-कान भनक तक नहीं लगती. जब होटल के सीसीटीवी कैमरे के वीडियो में तेंदुआ को नोटिस किया गया तब जाकर लोग हरकत में आए और तेंदुए की तलाश शुरू हुई. देखिए आखिर होटल को इस मेहमान से कैसे निजात मिली.