केंद्र सरकार के नए कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन का आज 35वां दिन है. किसानों और केंद्र सरकार के बीच विज्ञान भवन में बैठक चल रही है. बैठक में बस में बैठकर सिंघु बॉर्डर से विज्ञान भवन में पहुंचे. किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. किसानों ने साफ कह दिया है कि हमारा स्टैंड क्लियर है. किसानों की मांग है कि तीनों कृषि अध्यादेशों को वापस लिया जाए और एमएमसपी पर लिखित गारंटी दी जाए. किसानों के साथ बातचीत के लिए सरकार ने पहले भी तैयारी की थी. विज्ञानभवन में केंद्रीय मंत्रियों ने खाना भी खाया. देखें वीडियो.