चाल चक्र के इस एपिसोड में बात करेंगे बालिकाओं के विवाह की बाधा को दूर करने के मंत्र, संतान प्राप्ति के मंत्र, रोजगार और नौकरी के मंत्र, बीमारी और स्वास्थ्य रक्षा के मंत्र और धन प्राप्ति के मंत्र के बारे में. सबसे पहले जानते हैं वैवाहिक बाधाओं को नाश के लिए सबसे अचूक मंत्र क्या है. महिलाओं के विवाह की बाधा में इनका प्रयोग सर्वश्रेष्ठ होता है. इसका जाप मंगलवार से भगवती दुर्गा के समक्ष आरम्भ करें और कम से कम ११ माला का रोज जाप करें. रुद्राक्ष या रक्त चन्दन की माला का प्रयोग करें. ॐ ह्रीं गौर्ये नमः- मेष, सिंह, धनु, मिथुन, तुला और कुम्भ राशी के लिए यह मंत्र उत्तम होगा. ॐ कात्यायनी महामाये, महयोगिन्यधीश्वरी, नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नम:. वृष ,कन्या,मकर,कर्क,वृश्चिक और मीन राशी के लिए यह मंत्र उत्तम होगा. साथ में पंडित शैलेंद्र पांडेय आपको बताएगें आपका दैनिक राशिफल. देखें वीडियो.
In this episode of Chaal Chakra you will know about the simple mantra that helps to removes obstacles of the marriage of girls, employment and job and healthcare. Pandit Shailendra Pandey will also tell you about your daily horoscope. Watch the video to know more.