scorecardresearch
 
Advertisement

चाल चक्र: उलटे हाथ में छिपी हैं किस्मत की रेखाएं, व्यक्ति को बनाता है धनवान

चाल चक्र: उलटे हाथ में छिपी हैं किस्मत की रेखाएं, व्यक्ति को बनाता है धनवान

आज के चाल चक्र के इस विशेष एपिसोड में देखें उलटे हाथ में छिपी किस्मत की रेखाओं का महत्व और कैसे मिलेगा लाभ. अगर उलटे हाथ की तरफ कटे फटे के निशान हों तो व्यक्ति को जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ता है. उलटे हाथ पर अगर एक से ज्यादा काला तिल हो तो नौकरी का मिलना और छूटना चलता रहता है. उलटे हाथ में अगर अंगुलियों के जोड़ पर गोलाकार रेखाएं हों तो व्यक्ति प्रेम विवाह करता है. उलटे हाथ पर अगर सबसे छोटी अंगुली के नीचे रेखाओं का जाल हो या उस स्थान पर गोलाकार रेखाएं हों तो व्यक्ति धनवान होता है. अगर हाथ उलटी तरफ ज्यादा झुकता हो तो व्यक्ति को दैवीय कृपा से रोग और बीमारियों से मुक्ति मिल जाती है. साथ में पंडित शैलेंद्र पांडेय से जानिए आपका दैनिक राशिफल.

In this special episode of Chaal Chakra, Astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrology behind your Palmistry. Luck lines are also hidden on the opposite side. If you see a straight line on the opposite hand, then the person is very fortunate and successful. Along with this, watch your daily horoscope.

Advertisement
Advertisement