scorecardresearch
 
Advertisement

Farm Laws के खिलाफ किसानों का देशव्यापी चक्का जाम, Mission West Bengal पर JP Nadda

Farm Laws के खिलाफ किसानों का देशव्यापी चक्का जाम, Mission West Bengal पर JP Nadda

कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों ने देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी. शंभू बॉर्डर पर भी किसान आंदोलनकारी डटे हुए हैं. पश्चिम बंगाल के मालदा में आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भव्य रोड शो किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं की इस दौरान जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी सरकार पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों की स्थिति देश में बदतर है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल के विकास के लिए कोई काम नहीं किया. देखें 500 खबरें, इस वीडियो में.

The 'chakka jam' protest called by farmers passed off peacefully and saw good response in Punjab, Haryana and Rajasthan. Some protesters were detained in Delhi, Telangana, Maharashtra and Tamil Nadu. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement