scorecardresearch
 
Advertisement

आज Chakka Jam, देखें Singhu, Tikri और Ghazipur बॉर्डर पर Security के इंतजाम

आज Chakka Jam, देखें Singhu, Tikri और Ghazipur बॉर्डर पर Security के इंतजाम

कृषि बाल के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों का आंदोलन करीब ढाई महीने बाद भी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा है. आंदोलन कब खत्म होगा, कैसे खत्म होगा, कोई नहीं जानता. फिलहाल, किसानों ने आज देश भर में चक्का जाम का ऐलान किया है. हालांकि, दिल्ली को इससे दूर रखा गया है. साथ ही किसानों के तरफ से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही जा रही है. लेकिन, जो कुछ भी 26 जनवरी को हुआ उसके बाद सरकार कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाहती. लिहाजा बंदोबस्त पूरा है. देखें ये वीडियो.

The agitation farmers protesting against farm law has now announces nationwide chakka jam. However, Delhi has been kept away from it. But whatever happened on 26 January, the government does not want to take any risk. So government make all the necessary security arrangements on Tikri, Singhu and Ghazipur border. Watch video.

Advertisement
Advertisement