उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में 50 लोगों के बहने की खबर आयी है. चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है, निचले क्षेत्र के लोगों के घर तबाह हो गए हैं और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. राहत कार्य लगातार जारी है. घटना की आयो वीडियो में दिल दहला देने वाला मंजर दिख रहा है, लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही है. देखें
A glacier burst in Chamoli, Uttarakhand. There have been reports of 50 people drowning in the river. Several houses of the people have been destroyed and the Rishi Ganga Power Project has been severely damaged. Relief work is going on continuously. Watch the video of the incident.