सोमनाथ भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है. ऋग्वेद में कहा गया है कि धरती की उत्पत्ति के समय से ही यह मंदिर यहां पर मौजूद है. पौराणिक कथाओं के अनुसार इस मंदिर का निर्माण चंद्रदेव ने कराया था. दरअसल अपने ससुर दक्ष के श्राप से बीमार चंद्रमा ने इसी जगह पर भगवान शिव की तपस्या की थी. इससे खुश होकर भगवान शिव ने उन्हें अमरत्व का वरदान दिया था. सोमनाथ का यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है बल्कि वास्तुकला का भी अद्भुत नमूना है. देखें रिपोर्ट.