scorecardresearch
 
Advertisement

Rajasthan: पाली में वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी कतार, जमकर हुआ हंगामा

Rajasthan: पाली में वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की लंबी कतार, जमकर हुआ हंगामा

राजस्थान के पाली में वैक्सीन लगने की खबर के बाद हड़कंप मच गया है. और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही लंबी लाइन लग गई. लेकिन अस्पताल-प्रशासन की देरी से लोग बेचैन हो गए और वैक्सीन सेंटर का दरवाजा तक तोड़ दिया. दरअसल, गर्मी से अस्पताल की सेवा में लगे शिक्षाकर्मी की तबियत बिगड़ गई जिसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर के कर्मचारी उनकी देखभाल में लग गए जिसके बाद टीका लगवाने आए लोगों का धैर्य जवाब देना लगा. बाद में पुलिस ने आकर हालात को संभाला. देखें वीडियो.

Chaos, the ruckus is witnessed at a vaccination center in Pali, Rajasthan. Long queues break the patience of people. Crowds broke the vaccination center gate. Actually, a teaching staff was unwell, and medical staff was busy helping him, which makes people stand in a queue. Later the police came and handled the situation. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement