रिजर्व बैंक से नाराज हैं वित्त मंत्री चिदंबरम. चिदंबरम चाहते थे कि RBI ब्याज दरें घटाए ताकि विकास को रफ्तार मिले. मगर रिजर्व बैंक ने विकास की जगह महंगाई को प्राथमिकता दी और बैंक दरों में कोई बदलाव नहीं किया. रिजर्व बैंक ने अपनी मौद्रिक समीक्षा में 2012-13 के लिए अनुमानित विकास दर भी घटा दिया है. पहले ये साढ़े छे फीसदी था, जिसे RBI ने अब 5.8 फीसदी कर दिया है. इससे नाराज़ चिदंबरम का कहना है कि अर्थव्यवस्था के लिए विकास भी अहम है, लेकिन सरकार को इसके लिए अकेले कोशिश करनी होगी.