scorecardresearch
 
Advertisement

South China Sea में फिर झड़प, China ने खदेड़ा अमेरिकी जहाज!

South China Sea में फिर झड़प, China ने खदेड़ा अमेरिकी जहाज!

जिस समंदर की लहरों में उथल पुथल से ज्यादा वर्चस्व की जंग चलती है वहां फिर से बड़ी भिडंत हुई है. इस बार दावा चीन की ओर से सामने आया है. और ड्रैगन की मानें तो उसने वो कर दिखाया है जिसे कूटनीतिक लिहाज से चीन की बड़ी जीत कहा जा सकता है. क्योकि ये दावा चीन का है और ऐसे में इस दावे पर सवाल उठना लजामी है. चीन ने दावा किया है कि उसने दक्षिण चीन सागर में उसके इलाके में घुस आए अमेरिकी नौसेना के विध्वंसक जहाज को खदेड़ दिया है. जाहिर है ये दावा चीन के लिहाज से बड़ा है और इसे चीन अपनी बड़ी कूटनीतिक जीत के तौर पर पेश कर रहा है. देखें क्या है पूरा मामला.

China’s military on Tuesday claimed to have “expelled” a US Navy destroyer which sailed through the disputed South China Sea challenging Beijing’s claims over the area. US naval ships regularly sail through the disputed South China Sea (SCS) in a bid to assert freedom of navigation in the region. Watch the video for more informtaion.

Advertisement
Advertisement