scorecardresearch
 
Advertisement

Wuhan के वैज्ञान‍िकों को गुफा में संक्रम‍ित चमगादड़ों ने था काटा, Video आया सामने

Wuhan के वैज्ञान‍िकों को गुफा में संक्रम‍ित चमगादड़ों ने था काटा, Video आया सामने

जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम की स्थिति पैदा कर दिया है. इसको लेकर रोजाना नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं. दरअसल सबसे पहले चीन के वुहान से इस वायरस की शुरुआत हुई थी. ऐसे में चीन पर कोरोना फैलाने की साजिश का भी अंदेशा है. दरअसल चीन के वैज्ञानिकों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. सूत्रों के मुताबिक चीन के वैज्ञानिकों ने माना है कि जब वह एक रहस्यमयी गुफा में चमगादड़ों के नमूने लेने गए थे. उस समय गुफा के अंदर कुछ चमगादड़ों ने उन्हें काट लिया था. देखें क्या है सच्चाई.

Corona has created the situation of panic worldwide since last one year. Again a new revelation came out regarding this from China through a viral video. Actually, the first case of infection by Coronavirus were reported from Wuhan city of China. In such situation, there can be a possibility of conspiracy to spread Corona across the world from China. According to sources, Chinese scientists accepted that when they went to collect samples of bats in the mysterious cave. They were bitten by some bats in the cave at that time. Watch this report to know the reality.

Advertisement
Advertisement