अमेरिका में जो बाइडेन की नई सरकार आते ही चीन ने डोनाल्ड ट्रंप की टीम के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पूर्व एनएसए रॉबर्ट ओ ब्रायन समेत ट्रंप सरकार के नौ अधिकारियों पर प्रतिबंधों का ऐलान कर दिया है. चीन ने अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, पूर्व एनएसए रॉबर्ट ब्रायन और जॉन बॉल्टन समेत ट्रंप सरकार में शामिल रहे आठ लोगों पर प्रतिबंध लगाए हैं. चीन के प्रतिबंधों के तहत, अब ये अमेरिकी नेता और उनके परिवार के सदस्य चीन, हॉन्ग कॉन्ग और मकाउ में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें 100 बड़ी खबरें.
Minutes after U.S. President Joe Biden took office on Wednesday, Beijing announced sanctions on nearly every Trump administration official who had worked on China policy. The sanctions ban the officials named and their family members from traveling to or doing business with China. Watch the video for more information.