चीन और पाकिस्तान दोनों ऐसे मुल्का जो भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. दोनों ऐसे मुल्क हैं जो हमेशा भारत का बुरा सोचते हैं. पाकिस्तान तो कई बार युद्ध भूमि में भारत के हाथों पिट चुका है तो चीन भी एलएसी पर भारत से पंगा लेकर पछता रहा है. लेकिन इसके बावजूद चीन और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. अगर दोनों नहीं सुधरे और फिर किसी नापाक साजिश को अंजाम दिया तो भारत इस बार चीन-पाकिस्तान को सबक सिखाएगा. देखें वीडियो.
India relations with two of its neighbours at its worst situation. Pakistan and China are continuously planning to harm India at any cost. Relation with China at LAC remains critical from last many months. China is a headache for India on LAC. China and Pakistan join hands to target India. But, India is ready to tackle both of them in every region. Watch the video to know more.