scorecardresearch
 
Advertisement

वर्ल्ड वॉर की कगार पर दुनिया? ताइवान के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा चीन

वर्ल्ड वॉर की कगार पर दुनिया? ताइवान के खिलाफ जंग की तैयारी कर रहा चीन

साउथ चाइना सी में पिछले कई महीनों से चीन ताइवान के खिलाफ माहौल बना रहा है. ताइवान पर कभी भी चीन का राज नहीं रहा लेकिन वह उसे अपना हिस्सा मानता है. अपनी हड़प नीति की वजह से पूरी दुनिया में कुख्यात हो चुके चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बहुत पहले ही संकेत दे दिया है कि ताइवान पर कब्जा करने के लिए वह बल प्रयोग कर सकता है. प‍िछले हफ्ते गुआंगडोंग में मरीन सैनिकों के मुख्यालय के दौरे में जिनपिंग ने सैनिकों से युद्ध की तैयारी करने को कहा था. तभी यह साफ हो गया था कि चीन ताइवान पर हमले की तैयारी करने लगा है. विशेषज्ञों ने पहले ही आशंका जताई थी कि अमेरिका जब अपने यहां राष्ट्रपति चुनाव में बिजी होगा, उसी दौरान चीन ताइवान पर हमला कर सकता है. लेकिन चीन ने ताइवान के खिलाफ कोई भी कदम उठाया तो पूरा विश्व युद्ध की आग में झुलस उठेगा, इसमें भी कोई शक नहीं है.

The presence of the People's Liberation Army is increasing in China's southeast coast as it prepares for a possible military invasion of Taiwan, according to the defense observers cited by the South China Morning Post. According to the sources, Beijing is replacing its old DF-11s and DF-15s and deploying its most advanced hypersonic missile DF-17 in the region. On Tuesday, the Chinese President during a visit to a military base in the southern province of Guangdong had instructed troops to "put their minds and energy on preparing for war.

Advertisement
Advertisement