scorecardresearch
 
Advertisement

समंदर में चीन की दादागिरी रोकने का बन गया प्लान! देखें रिपोर्ट

समंदर में चीन की दादागिरी रोकने का बन गया प्लान! देखें रिपोर्ट

जापानी जल क्षेत्र में चीन की बढ़ती दादागीरी रोकने के लिए अगर जापान और अमेरिका ने कीन स्वॉर्ड नाम का युद्ध अभ्यास किया. तो बंगाल की खाड़ी में भी उसकी गुंडागर्दी पर रोक लगाने का पुख्ता इंतज़ाम है. यहां भारत क्वॉड के अपने दोस्तों- अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर मालाबार नेवल एक्सरसाइज कर रहा है. बंगाल की खाड़ी से शुरू मालाबार नेवल एक्सरसाइज अरब सागर तक पहुंचेगा. इसे विस्तारवादी चीन के गाल पर करारे तमाचे के तौर पर देखा जा रहा है. क्योंकि चीन देख सबकुछ रहा है, लेकिन कर कुछ नहीं पा रहा है. देखें रिपोर्ट.

India, the United States, Japan and Australia — the four-nation group known as Quad — kicked off the mega Malabar naval exercises on Tuesday as they seek to challenge an expansionist China in the Indo-Pacific. Reacting to this China on Tuesday hoped that the quadrilateral drill would be conducive to the regional peace and stability instead of the contrary. Watch the video.

Advertisement
Advertisement