scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के सख्त तेवर से China बेचैन, साउथ चाइना सी में उतरेंगे भारतीय वॉरशिप

भारत के सख्त तेवर से China बेचैन, साउथ चाइना सी में उतरेंगे भारतीय वॉरशिप

भारत के सख्त तेवर से चीन डरा हुआ है और उसे साउथ चाइना सी में अपनी बादशाहत खोने का डर सता रहा है क्योंकि इंडियन नेवी के वॉरशिप करीब 2 महीने तक दक्षिण चीन सागर और दक्षिण पूर्वी एशिया में रहेंगे. ये वियतनाम, ऑस्‍ट्रेलिया, मलेशिया, इंडोनेशिया और फिलीपीन्स के साथ युद्धाभ्यास करेंगे. इन सभी देशों का चीन के साथ दक्षिण चीन सागर में विवाद चल रहा है. इंडियन नेवी के ये युद्धपोत ऐसे समय पर भेजे जा रहे हैं जब ताइवान पर चीन के हमले का खतरा मंडरा रहा है. देखें ये रिपोर्ट.

China is scared of India's tough attitude because the warships of the Indian Navy will remain in the South China Sea and South East Asia for about 2 months. They will exercise with Vietnam, Australia, Malaysia, Indonesia, and the Philippines. All these countries have a dispute with China in the South China Sea. Watch this report.

Advertisement
Advertisement