scorecardresearch
 
Advertisement

फिर Taiwan पर Dragon की आंखें लाल, क्यों युद्ध के लिए तैयार है China?

फिर Taiwan पर Dragon की आंखें लाल, क्यों युद्ध के लिए तैयार है China?

चीन को चलाकी के सिवाय कुछ नहीं आता. उसे युद्ध के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं आती. हर वक्त अपनी ताकत की नुमाइश में मशगूल रहने वाले चीन ने एक बार फिर ताइवान को युद्ध की धमकी दी है. चीन की इस धमकी से तनाव काफी बढ़ गया है. ताइवानी सेना के युद्धाभ्यास से चीन इस खौफ में है कि कहीं वहां की सरकार औपचारिका रूप से चीन से आजादी की घोषणा न कर दे. चीन ने ताइवान को धमकी दी है कि अगर ऐसा कुछ हुआ तो इसका सीधा मतलब होगा युद्ध. हालांकि ताइवान साफ कर चुका है कि वह पहले से ही चीन से आजाद है. देखें क्यों चीन है खौफ में, इस वीडियो में.

Advertisement
Advertisement