scorecardresearch
 
Advertisement

जबरन गर्भपात, तोड़े मस्जिद! उइगर मुस्लिमों पर जुल्म को लेकर घिरा चीन

जबरन गर्भपात, तोड़े मस्जिद! उइगर मुस्लिमों पर जुल्म को लेकर घिरा चीन

वैसे तो चीन की कोशिश रहती है कि उसके यहां की खबरों की भनक किसी को ना लगे. लेकिन ग्लोबल होती दुनिया में चीन की पोल दिन पर दिन खुल रही है. चीन सरकार जिस तरह से उइगर और तुर्क समुदाय के मुस्लिमों को निशाना बना रही है. उसे लेकर अब दुनिया ने मुंह खोलना शुरु कर दिया है. इस मसले पर चीन को कनाडा ने भी जमकर लताड़ लगाई है. कनाडा ने शिनजियांग प्रांत में उइगर मुस्लिमों को लेकर चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के रवैए की खुलकर आलोचना की है. साथ ही कनाडा ने चीनी अल्पसंख्यकों को हिरासत में लेकर उन्हें यातना शिविरों में डालने का भी खुलकर जिक्र किया है. देखिए ये रिपोर्ट.

The way Chinese government is targeting the Muslims of the Uygar and Ottoman communities. Now the world has started raising the voice against the Chinese action. Canada has also lashed out at China on this issue. Canada has openly criticized the Chinese Communist Party's attitude towards Uygar Muslims in Xinjiang Province. Watch this report.

Advertisement
Advertisement