scorecardresearch
 
Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ा China: रिपोर्ट

दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की तरफ बढ़ा China: रिपोर्ट

चीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन आने वाले 8 सालों में अमेरिका को पछाड़ कर दुनिया की नंबर एक अर्थव्यवस्था बन जाएगा. सेंटर फॉर बिजनेस और इकोनॉमिक्स रिसर्च के अनुसार पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था जहां कोरोना की वजह से बर्बाद हो गई है, वहीं चीन विकास के रास्ते पर दौर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने कोरोना वायरस को बेहद अच्छे तरीके से मैनेज किया है, वहीं अन्य देश ऐसा करने में असफल रहे हैं. देखें रिपोर्ट.

According to a report, China will become the number one economy in the world in next 8 years. According to the Centre for Business and Economics Research, economy of the whole world ruined due to Corona, but China is on the path of development. The report says that China managed the Coronavirus epidemic very well, while other countries failed to do so. Watch report.

Advertisement
Advertisement