पूर्वी लद्दाख में जमीन पर मुंह की खाने के बाद अब चीन पैंगोंग सो लेक को लेकर नई साजिश रच रहा है. तय है कि अब वह झील में भी बुरी तरह मात खाएगा क्योंकि उसकी साजिश की पोल खुल चुकी है. झील में चीनी सैनिकों की गश्त तो बढ़ ही गई थी लेकिन अब चीन झील के पानी के अंदर नजर रख रहा है. यह उसकी नई चाल है. जो उपग्रह चित्र सामने आए हैं, वो चौंकाने वाले हैं. उपग्रह चित्रों से पता चलता है कि चीन अब पैंगोंग त्सो की गहराई जानने में भी लगा है. इसके लिए चीन दुनिया की ताज़ा तकनीक का इस्तेमाल कर रहा है. इस तकनीक का इस्तेमाल एंटी सबमरीन वॉरफेयर में किया जाता है. देखें वीडियो.
Since the time the Indo-China border standoff began, the People's Liberation Army Ground Force (PLAGF) has been keeping the surface of Pangong Tso under surveillance through high-speed patrol crafts such as Type 305 and Type 928D boats copied from Swedish CB-90 boats.But latest satellite imagery shows China is now tracking the depths of Pangong Tso as well through new techniques used for anti-submarine warfare by navies around the world.