कोरोना पर चीन के पाप से पूरी दुनिया वाकिफ है. चीन ने कोरोना फैलाकर पूरी दुनिया में कोहराम मचा दिया है, लेकिन उसकी करतूतों का सिलसिला यहीं नहीं थमा है. फर्क बस ये है कि जो काम पहले चीन ने किया था, अब वो काम उसके मुल्क में तैयार की गई वैक्सीन कर रही है. इसका शिकार बना है इंडोनेशिया. देखें इनसाइड स्टोरी.