चीन खुद अपनी सीमाओं से सटे राष्ट्रों पर कब्जे की नियत रखता है. दूसरे राष्ट्रों की संप्रभुता के लिए चीन खतरा बना हुआ है. खुद को चीन के बीच युद्ध के अलावा कोई दूसरी भाषा नहीं आती. ताकत के नशे में चूर चीन ने एक बार फिर ताइवान को युद्ध की धमकी दी है. चीन की इस धमकी से तनाव काफी बढ़ गया है. चीन की इस नई धमकी का क्या असर पड़ेगा? अमेरिका इस पर क्या एक्शन लेने वाला है? चीन की नीतियों की वजह से दुनिया किस ओर बढ़ रही है? देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.